Thursday, April 9, 2015

ठाणे: साइबर कैफे से संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किए गए यंग कपल्स

मुंबई के पास ऐसे साइबर कैफे का भंडाफोड़ हुआ है, जो इंटरनेट के अलावा खास तरह की 'प्राइवेसी' भी मुहैया कराता आ रहा था. पुलिस ने छापा मारकर मामला उजागर किया.

प्राइवेसी के लिहाज से मुफीद साइबर कैफे मुंबई यूनिवर्सिटी के कई कॉलेजों के एकदम पास बनाया गया था. जब पुलिस ने ठाणे के निकट श्रीमती चंडीबाई एचएम कॉलेज के पास बने साइबर कैफे पर छापा मारा, तो वह अंदर की हालत देखकर सन्न रह गई. वहां 15 से 20 साल के कई यंग कपल आपत्त‍िजनक स्थ‍िति में मिले.
छापा मारने के दौरान पुलिस ने पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी की, जिसमें दिखाया गया है कि साइबर कैफे ने स्टूडेंट्स को किस तरह प्राइवेसी मुहैया कराई थी. केबिन का साइज बमुश्क‍िल 4X3 वर्गफुट का था. पुलिस ने धारा-194 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

आतंक निरोधी सेल (ATC) की टीम की अगुवाई करने वाले इंस्पेक्टर संप‍त निर्मल ने कहा कि छापामारी के दौरान पाया गया कि युवा जोड़े आपत्त‍िजनक हालत में थे. पुलिस ने 24 लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें साइबर कैफे का मालिक लल्लन शाह, मैनेजर निरंजन और 11 जोड़े शामिल हैं.








0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More