नई दिल्ली. सिलेब्रिटी एंडोर्समेंट के मामले में आमिर खान ने सबको पीछे छोड़ दिया है। हाल ही में एक अंग्रेजी वेबसाइट ने सेलेब्रिटीज के एंडोर्समेंट पर एक रिपोर्ट पेश की है। इसमें आमिर खान को टॉप पर रखा गया है। आमिर एक ब्रैंड के विज्ञापन के लिए हर दिन 5 करोड़ रुपए ले रहे हैं। हाल ही में उन्होंने ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील के लिए भी एंडोर्समेंट साइन किया है। आमिर स्नैपडील के प्रोडक्ट्स को सेल करते नजर आ रहे हैं। इसके लिए आमिर खान ने स्नैपडील से 30 करोड़ की डील साइन की है। इस एक डील ने मिस्टर परफेक्शनिस्ट को विज्ञापन जगत का नया 'बादशाह' बना दिया है।
आमिर खान
आमिर ने स्नैपडील के साथ 30 करोड़ रुपये करार किया है। वह विभिन्न विज्ञापनों के जरिए एक दिन में पांच करोड़ रुपए कमाते हैं। आमिर के बारे में यह भी कहा जाता है कि वह कोई भी विज्ञापन करने से पहले प्रोडक्ट, ब्रांड वेल्यू और अपनी इमेज के बारे में सब कुछ समझने के बाद ही हां बोलते हैं। उनके खाते में गोदरेज, इनक्रेडेबल इंडिया और सैमसंग मोबाइल जैसे ब्रांड के विज्ञापन हैं।
0 comments:
Post a Comment