Friday, April 10, 2015

दहेज मांगा, तो खाप पंचायत ने युवक की शादी पर लगाया बैन

यूपी की एक खाप पंचायत ने दहेज प्रथा पर बेहद अनूठा कदम उठाया है. खाप ने दहेज मांगने पर सेना के एक जवान के शादी करने पर 2 साल तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया.

घटना मुजफ्फरनगर जिले के रसूलपुर गांव की है. बाल्यान खाप पंचायत प्रमुख नरेश टिकैत ने कहा कि दहेज में कार मांगने पर गुरुवार शाम को जवान की शादी करने पर दो साल तक के लिए प्रतिबंध लगाया गया. इतना ही नहीं, युवक पर 81,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया.

जवान की शादी 24 अप्रैल को तय हुई थी. बाद में लालच में आकर जवान के परिजनों ने कासिमपुर गांव की लड़की के परिजन से दहेज में कार की मांग की. विवाद पैदा होने के बाद लड़की के परिवारों ने जब न्याय की गुहार लगाई, तो पंचायत बुलाई गई. पंचायत में दोनों पक्षों के सदस्य मौजूद थे.












0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More