यूपी की एक खाप पंचायत ने दहेज प्रथा पर बेहद अनूठा कदम उठाया है. खाप ने दहेज मांगने पर सेना के एक जवान के शादी करने पर 2 साल तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया.

जवान की शादी 24 अप्रैल को तय हुई थी. बाद में लालच में आकर जवान के परिजनों ने कासिमपुर गांव की लड़की के परिजन से दहेज में कार की मांग की. विवाद पैदा होने के बाद लड़की के परिवारों ने जब न्याय की गुहार लगाई, तो पंचायत बुलाई गई. पंचायत में दोनों पक्षों के सदस्य मौजूद थे.
0 comments:
Post a Comment