Wednesday, April 8, 2015

ओवैसी ने दी उद्धव ठाकरे को धमकी, शेर हैं तो हैदराबाद आकर दिखाएं

उद्धव ठाकरे को सिर्फ अपने घर का शेर बताते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलिमीन (एमआईएम) नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने शिवसेना अध्यक्ष को हैदराबाद जाने की चुनौती दी है.

ओवैसी ने बांद्रा ईस्ट सीट पर 11 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव के लिए एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'यदि उद्धव शेर हैं तो शेर बाहर क्यों नहीं निकल रहा? यह किस तरह का शेर जो अपने घर, मुंबई और महाराष्ट्र में ही रहता है.' उन्होंने कहा, 'हमे देखिए, हम पूरे भारत में घूमते हैं. यदि आपमें दम है तो आपको हैदराबाद आना चाहिए.'

उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने क्या कहा था? उन्होंने कहा कि नारायण राणे (कांग्रेस उम्मीदवार) की जमानत जब्त हो जाएगी और मुकाबला शिवसेना एवं एमआईएम के बीच है. ओवैसी ने कहा कि उद्धव ठाकरे हमे हैदराबाद वाले कहा करते हैं. आप नादान और नासमझ हैं. आपका पूरा जीवन आपके पिता के साये में बीता है.
उन्होंने कहा, हम हैदराबाद से नांदेड़ आते हैं और फिर औरंगाबाद और बायकुला. एमआईएम ने 2012 में महाराष्ट्र में नांदेड़ नगर निगम चुनाव में 81 सीटों में से 11 सीटें जीतकर हलचल मचा दी थी.

पिछले साल एमआईएम उम्मीदवार ने औरंगाबाद और बायकुला विधानसभा सीट जीती थी. शिवसेना के प्रवक्ता ने टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे द्वारा बुधवार को बांद्रा में एक चुनाव रैली में ओवैसी की टिप्पणी का जवाब देने की संभावना है.







0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More