अर्जेंटीना और बार्सिलोना के सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी एक बार फिर पिता बनने वाले हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंट पत्नी की तस्वीर भी डाली है. चार बार बैलोन डि ओर के विजेता रहे 27 वर्षीय मेस्सी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर डाली है जिसमें उनका बेटा थिएगो (अपनी मां) एंटोनेला रोकुजाओ का पेट चूम रहा है.
उन्होंने इसमें लिखा है, ‘हम तुम्हारे स्वागत के लिए उत्सुकता के साथ इंतजार कर रहे हैं. तुम्हें बेहद प्यार करते हैं. थियागुई, मां और पापा.’
अर्जेंटीना का स्थानीय मीडिया फरवरी से ही मेस्सी के पिता बनने को लेकर अटकलबाजी कर रहा था. इसके अनुसार रोकुजाओ तीन महीने से प्रेग्नेंट हैं. न्यूजपेपर क्लेरिन ने कहा कि यह जोड़ा जानता है कि उनका लड़का होगा और जिसका नाम बेंजामिन रखा जाएगा. मेस्सी और रोकुजाओ का पहला बेटा नवंबर 2012 में हुआ था.
0 comments:
Post a Comment