Monday, May 4, 2015

चीन की सोशल नेटवर्किंग साइट पर अब आए मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14-16 मई तक चीन की यात्रा पर होंगे. लेकिन अपनी इस यात्रा से पहले ही उन्होंने चीन के सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी दर्ज कर दी है. पीएम ने चीन की बहुचर्चित सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट Sina Weibo पर अकाउंट खोला है.

ट्विटर की तर्ज पर बने इस वेबसाइट पर अकाउंट खोलने वाले प्रधानमंत्री पहले भारतीय नेता हैं. इस माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट पर 500 मिलियन रजिस्टर्ड यूजर हैं. दिलचस्प है कि अकाउंट खोलने के एक घंटे के भीतर पीएम के प्रोफाइल पर 7 हिट्स आएं.

वेबसाइट पर अपने संदेश में पीएम मोदी ने लिखा, 'हैलो चाइना! Weibo के जरिए चीनी नागरिकों से बातचीत को लेकर उत्साहित हूं.' प्रधानमंत्री के इस कदम का वेबसाइट के दूसरे यूजर्स ने स्वागत किया है. इस वेबसाइट पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन भी प्रोफाइल बना चुके हैं.






0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More