Tuesday, May 5, 2015

हिट एंड रन केस: सलमान खान दोषी करार







तेरह साल बाद बहुचर्चित सलमान खान हिट एंड रन केस में मुंबई सेशन कोर्ट ने सलमान को दोषी करार दिया है. कोर्ट ने सलमान को उन पर लगे सभी आरोपों में दोषी माना है. हालांकि अभी तक यह नहीं कहा गया है कि सलमान को किन धाराओं के तहत दोषी माना गया है. 


इससे पहले बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे सलमान खान परिवार समेत मुंबई सेशन कोर्ट पहुंचे. सलमान के साथ भाई अरबाज और सोहेल के साथ ही बहन अर्पिता और अलविरा का परिवार भी था.




Add caption




0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More