Friday, June 12, 2015

राजस्थान: बस पर बिजली का हाईटेंशन तार गिरने से 30 लोगों की मौत


राजस्थान के टोंक जिले में एक बस पर बिजली का हाईटेंशन तार गिरने से 30 लोगों की मौत हो गई है. बस में सवार होकर सभी लोग बारात जा रहे थे. सांच गांव के पास बस के उपर बिजली का तार गिर गया. इससे सभी लोग करंट की चपेट में आ गए. 


जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल पर 30 लोगों का शव निकाला जा चुका है. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. घटनास्थल पर स्थानीय विधायक सहित आलाधिकारी पहुंच चुके हैं.













0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More