Monday, June 22, 2015

बीसीसीआई ने ज्यादा क्रिकेट का हवाला देकर रद्द किया दौरा

बीसीसीआई ने भारत का प्रस्तावित जिम्बाब्वे दौरा रद्द करने की घोषणा की है. बताया जा रहा है कि टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे के बाद से लगातार क्रिकेट खेलने को लेकर शिकायत की थी जिसके बाद बीसीसीआई ने ये कदम उठाया है.
दौर रद होने के लगाए जा रहे थे कयास 
आपको बता दें कि सीरीज को आगे बढ़ाने की खबर आने के बाद से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि भारत का जिम्बाब्वे दौरा रद्द हो सकता है. भारतीय वन-डे टीम के कप्तान एम एस धोनी ने भी टीम के खराब प्रदर्शन के पीछे लगातार क्रिकेट खेलने को ही जिम्मेदार ठहराया था. इस बारे में पूछने पर धोनी ने कहा था,' यह हो भी सकता है और नहीं भी लेकिन, उन्हें नहीं पता कि अगली सीरीज कब है.'










Ding Dong Bell


0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More