Friday, June 26, 2015

फ्रांस में आतंकी हमला, एक की मौत, अरबी में लिखे झंडे के साथ हमलावर गिरफ्तार

दक्षिण-पूर्वी फ्रांस के ग्रेनोबिल में आतंकियों ने गैस फैक्ट्री पर शुक्रवार को हमला किया. घटना में एक शख्स के मारे जाने की खबर है. वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.

स्थानीय अखबार Le Dauphine के अनुसार सुबह करीब 9:50 बजे फैक्ट्री के पास से जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी.

मिली जानकारी के अनुसार ISIS का झंडा हाथ में थामकर एक शख्स कंपनी में दाखिल हुआ. एंट्रेंस गेट पर उसने एक शख्स का सिर धड़ से अलग कर दिया. इसके बाद वो बिल्डिंग के अंदर घुसा और उसके बाद धमाके किए.

इस हमले के पीछे ISIS का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि अभी तक किसी ने भी इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है. पुलिस ने शक के आधार पर एक को गिरफ्तार कर लिया है.

गौरतलब है कि साल की शुरुआत में पेरिस के मार्केट और मैग्जीन चार्ली एब्दो पर हुए आतंकी हमलों के बाद फ्रांस अलर्ट पर था. इन हमलों के बाद अल कायदा और ISIS ने और भी हमलों की धमकी भी दी











0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More