Wednesday, June 17, 2015

पत्नी को डराने के लिए खुदकुशी का नाटक करने में गई जान

कोयंबटूर में 50 वर्षीय एक शख्स अपनी झगड़ालू पत्नी को डराने के लिए अपने गले में फंदा लगा कर कुर्सी पर खड़ा हो गया, लेकिन कुर्सी गिर पड़ी जिस वजह से फंदा कस गया और उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने आज बताया कि हालांकि उसकी पत्नी और पड़ोसियों ने उसे नीचे उतारा और सरकारी अस्पताल लेकर गए, जहां उस पर इलाज का कोई असर नहीं हुआ और उसकी मौत हो गई. सुलुर निवासी सौंदरराजन एक निजी कंपनी में काम करते थे और अक्सर घर देर से आते थे, जिस वजह से पति-पत्नी में झगड़ा होता था.

बुधवार रात हुए झगड़े के बाद उसने पत्नी को धमकाया कि अगर उसने तंग करना बंद नहीं किया तो वह खुदकुशी कर लेगा. पत्नी ने उसकी धमकी पर ध्यान नहीं दिया तो वह कुर्सी पर चढ़ा और पंखे से रस्सी बांधकर अपने गले में फंदा लगा लिया. पुलिस ने कहा कि कुर्सी गिर पड़ी और फंदा उसके गले में कस गया और उसका दम घुट गया.














0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More