Friday, July 31, 2015

लीबिया में ISIS आतंकियों ने दो हैदराबाद और दो कर्नाटक के लोगों को किया अगवा



आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने एक बार फिर दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए लीबिया में चार भारतीयों को अगवा कर लिया है.

सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों ने गुरुवार शाम लीबिया के त्रिपोली से चारों को अगवा किया है. ये सभी पिछले एक साल से वहां की यूनिवर्सिटी में पढ़ा रहे थे. लीबिया के सिर्ते में इस्लामिक स्टेट आतंकियों ने कब्जा कर रखा है.



0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More