Wednesday, July 29, 2015

LIVE: पूर्व राष्ट्रपति कलाम की अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब, पीएम मोदी भी पहुंचे

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को गुरुवार को रामेश्वरम में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. उनकी शव यात्रा में जन सैलाब उमड़ पड़ा. डॉ. कलाम के पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा. सुबह लगभग 11 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.  डेढ़ एकड़ के प्लॉट में कलाम की समाधि‍ बनाई जाएगी. उनकी अंतिम विदाई के लिए प्रधानमंत्री मोदी रामेश्वरम पहुंच चुके हैं.

डॉ. कलाम को अंतिम विदाई देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे. हालांकि स्वास्थ्य कारणों के चलते तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता यहां मौजूद नहीं होंगी. बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति का पार्थिव शरीर लेकर एक विशेष विमान पालम एयरपोर्ट से रामेश्वरम पहुंचा था.

जयललिता नहीं जा पाएंगी 
दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का पार्थि‍व शरीर रामेश्वरम पहुंच चुका है. गुरुवार को डॉ. कलाम के पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार होगा. पूरे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें PM मोदी की मौजूदगी में आखिरी विदाई दी जाएगी, जबकि तमिलनाडु की सीएम जयललिता मौजूद नहीं होंगी.
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही कई केंद्रीय मंत्री और कम से कम तीन मुख्यमंत्री गुरुवार को अंतिम संस्कार कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के साथ केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू और राधाकृष्णन पार्थि‍व शरीर के साथ रामेश्वरम गए हैं.

रामेश्वरम में उमड़ा जनसैलाब

रामेश्वरम में स्थित उनके पैतृक आवास पर बुधवार को लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है. कलाम के बड़े भाई के पोते एपीजेएमके शेख सलीम ने बताया, 'बड़ी संख्या में लोग कलाम के अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर पहुंचे हैं. हमारे सभी रिश्तेदार भी उनकी अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए आए हुए हैं.' रामेश्वरम रामनाथपुरम जिले के अंतर्गत आता है. चेन्नई से इसकी दूरी 600 किलोमीटर है.


सलीम ने कहा कि कलाम का पार्थिव शरीर बस स्टैंड के करीब एक स्थान पर रखा जाएगा, जहां लोग उनका अंतिम दर्शन कर पाएंगे और उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे. उन्होंने कहा, 'लोग बुधवार रात आठ बजे तक उन्हें श्रद्धांजलि दे पाएंगे, जिसके बाद उनका पार्थिव शरीर मस्जिद वाली गली में स्थित उनके आवास ले जाया जाएगा. गुरुवार को सुबह 10:30 बजे कलाम को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.

0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More