Friday, August 14, 2015

16 अगस्त को UAE जाएंगे PM मोदी, पहली बार मस्जिद का दौरा करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस के अगले दिन 16 अगस्त को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे. प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान अबु धाबी की मशहूर शेख जाएद मस्जिद भी जाएंगे.

मोदी पिछले 34 सालों में इंदिरा गांधी के बाद यूएई की यात्रा पर जाने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे. इंदिरा गांधी 1981 में यूएई के दौरे पर गई थीं. मोदी अबु धाबी के स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर वहां पहुंचेंगे.

मोदी का UAE का पूरा कार्यक्रम

16 अगस्त 
मजदार सिटी हाईटेक में बिजनेस कम्युनिटी प्रेजेंटशन 
ICAD रेजिडेंश‍ियल सिटी में वर्करों से मुलाकात 
रात को डिनर 


17 अगस्त 
शेख जाएद मस्जिद का दौरा
यूएई के शासकों से मुलाकात 
दिन में 12:30 बजे दुबई पहुंचेंगे 
क्राउन प्रिंस से मिलेंगे 
शाम 7:30 बजे क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समुदाय को संबोध‍ित करेंगे


0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More