मुंबई. गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र से हजार के नोट निकल रहे हैं। इन नोटों को पाने के लिए सैकड़ों की भीड़ समुद्र किनारे लगी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, लोगों को शाम तक कुल तीन लाख रुपये मिल चुके थे। नोट निकालने के लिए लोग इस कदर उत्साहित हैं कि जान की परवाह किए बगैर पानी में उतर रहे हैं।
बुधवार की सुबह नोट निकलने की खबर मुंबई में आग की तरह फैली। इस घटना के बाद आसपास की बस्तियों के सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को गहरे पानी में न जाने की हिदायत दी है।
नोट मिलने के बाद अफवाहों का बाजार गर्म है, लेकिन पुलिस इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि समुद्र में नोट मिलने की घटना आतंकी साजिश भी हो सकती है, ताकि खुफिया एजेंसियों का ध्यान भटक सके।
0 comments:
Post a Comment