आपके बटुए के अंदर सैकड़ों-हजारों कीटाणु हैं जो आपको बीमार कर सकते हैं. साउथ दिल्ली के बाजारों से लिए गए 10, 20 और 100 रुपये के नोट में ऐसे सूक्ष्म जीवाणु मिले हैं जो संपर्क में आने पर खतरनाक बीमारियों को जन्म दे सकते हैं.
इंस्टिट्यूट ऑफ जेनॉमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी (IGIB) के कुछ वैज्ञानिकों के शोध में ये तथ्य सामने आए हैं. अंग्रेजी अखबार 'द इंडियन एक्सप्रेस' की खबर के मुताबिक, वैज्ञानिकों की जांच में पता चला है कि इन नोटों पर 78 बीमारियों को जन्म देने वाले जीवाणु पाए गए.
टीबी का इंफेक्शन भी हो सकता है
इनमें से ज्यादातर फंगी थे, लेकिन इनमें ऐसे बैक्टीरिया भी थे जो पेचिश, टीबी और अल्सर जैसी बीमारियां फैला सकते हैं. शोध में सामने आया है कि अकसर नोट इन सूक्ष्म जीवाणुओं के ट्रांसफर की वजह बनते हैं. अध्ययन में जीवाणुओं का पता लगाने के लिए डीएनए जांच की गई. इस प्रोजेक्ट के प्रमुख एस रामचंद्रन ने बताया, 'हम नहीं जानते कि ये जीवाणु लोगों को संक्रमित कर सकते हैं या नहीं, क्योंकि हमने उस पहलू का अध्ययन नहीं किया है. लेकिन हम इतना जरूर कह सकते हैं कि इस तरीके से बीमारियां जरूर फैल सकती हैं क्योंकि ये जीवाणु नोट के जरिये एक स्थान से दूसरी जगह जा रहे हैं.'
0 comments:
Post a Comment