Thursday, August 20, 2015

NIA से पूछताछ में बोला आतंकी नवेद, 'कैंप में आकर आतंकियों का हौसला बढ़ाता था हाफिज सईद'

पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी नवेद ने एनआईए की पूछताछ में नए खुलासे किए हैं. आतंकी नवेद ने एनआईए को बताया,  'हाफिज सईद लश्कर के कैंपों में 2 बार आया था. हाफिज ने कैंप में आतंकियों का हौसला बढ़ाने के साथ दो बार भारत के खिलाफ भड़काऊ भाषण भी दिए थे.'

नवेद ने बताया कि ट्रेनिंग कैंपों में कश्मीर के वीडियो भी दिखाए जाते थे. नवेद ने बताया कि आतंकी कैंपों में उसके अलावा 25 आतंकियों को हिंदुओं से नफरत करने और मारने के खिलाफ ट्रेनिंग दी जाती थी. ट्रेनिंग के अलावा आतंकियों को कश्मीर के वीडियो दिखाकर उत्पीड़न को लेकर आतंकियों के दिमाग में जहर भरा जाता था

याद रहे कि उधमपुर में आतंकी हमला करने आए एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था और दूसरा आतंकी नवेद पकड़ा गया था. सुरक्षा एजेंसियां और NIA नवेद से पूछताछ कर पाकिस्तान में चल रहे आतंक के ठिकानों के बारे में जानकारी जुटा रही हैं. नवेद ने पूछताछ में पाकिस्तान की धरती पर चल रहे आतंक के कई राज खोले हैं.



0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More