Monday, August 10, 2015

रक्षा बंधन पर दें जीवन सुरक्षा उपहार चेक, PM मोदी की योजना

रक्षा बंधन त्योहार को भुनाने के इरादे से सरकार की उपहार चैक तथा विशेष जमा जैसे अनूठे कार्यक्रमों के जरिये अपनी प्रमुख सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को गति देने के लिये सुरक्षा बंधन अभियान शुरू करने की योजना बनाई है.

वित्त मंत्रालय की इस योजना के मुताबिक आगामी रक्षा बंधन त्योहार के मौके पर भागीदार बैंकों तथा बीमा कंपनियों द्वारा अगस्त-सितंबर के दौरान विशेष नामांकन अभियान शुरू किया जाएगा.

रक्षा बंधन के दिन भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं और उनकी रक्षा का संकल्प लेते हैं. रक्षा बंधन 29 अगस्त को है. वित्त मंत्रालय के अनुसार इसी प्रकार, सुरक्षा बंधन अभियान के तहत लोगों को अपने प्रियजन को सामाजिक सुरक्षा योजना उपहार देने को प्रोत्साहित किया जाएगा.

मंत्रालय की इस नई मुहिम का मकसद देश में खासकर गरीब और वंचित तबकों को सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा प्रणाली तैयार करने के सरकार के लक्ष्य को आगे बढ़ाना है.

351 रुपये में मिलेगा उपहार चेक
इस मुहिम के तहत जीवन सुरक्षा उपहार चैक जारी किया जाएगा जिसे संबंधित व्यक्ति बैंक शाखाओं से 351 रुपये देकर खरीद सकता है. यह प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) दोनों के लिये एक साल का प्रीमियम है. उपहार चेक प्राप्त करने वाला 342 रुपये (12 रुपये जमा 330 रुपये) प्राप्त करने के लिये उसे अपने बैंक खाते में जमा करेगा ताकि पीएमजेजेबीवाई तथा पीएमएसबीवाई के एक साल का प्रीमियम कवर हो सके. बचे हुए 9 रुपये जारीकर्ता बैंक सेवा शुल्क के रूप में अपने पास रखेगा.

0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More