प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने UAE से लौटते ही बिहार में बड़ा चुनावी कार्ड खेल दिया. बिहार को जिस ऐलान का इंतजार सहरसा में था, मोदी ने वह आरा में ही कर दिया. उन्होंने बिहार को कुल 1.65 लाख करोड़ रुपये देने की घोषणा की.
इसमें सवा लाख करोड़ का विशेष पैकेज है, जबकि 40 हजार करोड़ अटकी हुई परियोजनाओं को पूरा करने के लिए है. इस ऐलान से दोबारा सत्ता में आने का सपना देख रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास अब विशेष पैकेज पर मोदी सरकार को घेरने का बहाना नहीं बचा.
भोजपुरी में शुरू किया भाषण
मोदी ने भोजपुरी में भाषण शुरू किया. बोले- 'सब लोगन को प्रणाम.' मोदी 2200 करोड़ रुपये के नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने आरा आए थे. अब दोपहर 2 बजे वह सहरसा में परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे.
मोदी ने भोजपुरी में भाषण शुरू किया. बोले- 'सब लोगन को प्रणाम.' मोदी 2200 करोड़ रुपये के नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने आरा आए थे. अब दोपहर 2 बजे वह सहरसा में परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे.
'टुकड़ों में नहीं सोचती दिल्ली की सरकार'
मोदी ने नीतीश पर पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली की सरकार टुकड़ों में नहीं सोचती. नीतीश ने सोमवार को ही मोदी सरकार पर टुकड़ों में मदद देने का आरोप लगाया था.
मोदी ने नीतीश पर पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली की सरकार टुकड़ों में नहीं सोचती. नीतीश ने सोमवार को ही मोदी सरकार पर टुकड़ों में मदद देने का आरोप लगाया था.
'बीमार नहीं हैं तो पैकेज क्यों मांगते हैं'
मोदी बोले- पिछली बार मैंने कहा था बिहार को बीमारू राज्य से बाहर निकलना है. इस पर मुख्यमंत्री नाराज हो गए थे. एक तरफ कहते हैं कि हम बीमारू नहीं हैं. दूसरी ओर कहते है हमें ये दो हमें वो दो. बीमार नहीं हैं तो पैकेज क्यों मांगते हैं?
मोदी बोले- पिछली बार मैंने कहा था बिहार को बीमारू राज्य से बाहर निकलना है. इस पर मुख्यमंत्री नाराज हो गए थे. एक तरफ कहते हैं कि हम बीमारू नहीं हैं. दूसरी ओर कहते है हमें ये दो हमें वो दो. बीमार नहीं हैं तो पैकेज क्यों मांगते हैं?
'रोते बच्चे को चॉकलेट देकर चुप कराया''
मोदी ने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि वो बिहार का स्वाभिमान दांव पर लगाकर UPA सरकार से मांगने गए. लेकिन रोते बच्चे को चॉकलेट देकर चुप करा दिया जाता है.
मोदी ने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि वो बिहार का स्वाभिमान दांव पर लगाकर UPA सरकार से मांगने गए. लेकिन रोते बच्चे को चॉकलेट देकर चुप करा दिया जाता है.
अपनों को सराहा, दूजों को फटकारा
मोदी ने कहा कि UPA सरकार ने 12,000 करोड़ का पैकेज दिया था. बिहार सरकार इसमें से सिर्फ 4000 करोड़ ही खर्च पाई. वाजपेयी सरकार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 2003 में बिहार को 10 हजार करोड़ रुपए का पैकेज दिया गया था. लेकिन यहां की सरकार 2013 तक इसमें से 9 हजार करोड़ ही खर्च कर पाई.
मोदी ने कहा कि UPA सरकार ने 12,000 करोड़ का पैकेज दिया था. बिहार सरकार इसमें से सिर्फ 4000 करोड़ ही खर्च पाई. वाजपेयी सरकार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 2003 में बिहार को 10 हजार करोड़ रुपए का पैकेज दिया गया था. लेकिन यहां की सरकार 2013 तक इसमें से 9 हजार करोड़ ही खर्च कर पाई.
दलित कार्ड भी खेला
मोदी ने दलित वोट बैंक को ध्यान में रखते हुए 15 अगस्त के अपने भाषण की बात भी दोहराई. उन्होंने स्टार्ट अप इंडिया का मतलब समझाते हुए कहा कि हर बैंक कम से कम एक दलित को उद्योग लगाने के लिए लोन दे.
मोदी ने दलित वोट बैंक को ध्यान में रखते हुए 15 अगस्त के अपने भाषण की बात भी दोहराई. उन्होंने स्टार्ट अप इंडिया का मतलब समझाते हुए कहा कि हर बैंक कम से कम एक दलित को उद्योग लगाने के लिए लोन दे.
'बिहार को कोने-कोने से जोड़ेंगे'
मोदी ने कहा कि गडकरी ने महाराष्ट्र में फ्लाईओवरमैन की पहचान बनाई थी. अब वह बिहार के कोने-कोने को देश के कोने-कोने से जोड़ेंगे. सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी इस दौरान मोदी के साथ मौजूद रहे. गडकरी ने कहा कि मैं बिहार की इस धरती पर जो भी कहूंगा, वो हर बात पूरी होगी.
मोदी ने कहा कि गडकरी ने महाराष्ट्र में फ्लाईओवरमैन की पहचान बनाई थी. अब वह बिहार के कोने-कोने को देश के कोने-कोने से जोड़ेंगे. सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी इस दौरान मोदी के साथ मौजूद रहे. गडकरी ने कहा कि मैं बिहार की इस धरती पर जो भी कहूंगा, वो हर बात पूरी होगी.
पटना में नीतीश ने किया स्वागत
पटना एयरपोर्ट पहुंचने पर नीतीश कुमार ने PM मोदी का स्वागत किया. वह पटना से हेलीकॉप्टर से आरा पहुंचे. आरा में 2200 करोड़ के प्रोजेक्ट का उद्घाटन सहरसा में रैली से पहले मोदी आरा में पटना से बक्सर के बीच फोर लेन रोड का शिलान्यास करेंगे. इसकी लागत 2200 करोड़ रुपये है. इसके बाद वह सहरसा में रैली को संबोधित करेंगे.
पटना एयरपोर्ट पहुंचने पर नीतीश कुमार ने PM मोदी का स्वागत किया. वह पटना से हेलीकॉप्टर से आरा पहुंचे. आरा में 2200 करोड़ के प्रोजेक्ट का उद्घाटन सहरसा में रैली से पहले मोदी आरा में पटना से बक्सर के बीच फोर लेन रोड का शिलान्यास करेंगे. इसकी लागत 2200 करोड़ रुपये है. इसके बाद वह सहरसा में रैली को संबोधित करेंगे.
0 comments:
Post a Comment