Thursday, September 3, 2015

सामने आया फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2' का फर्स्ट लुक

फिल्म 'प्यार का पंचनामा' की सफलता के बाद मेकर्स ने उसके दूसरे पार्ट की तैयारी भी पूरी कर ली है. फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2' अब रिलीज होने के लिए तैयार है.

इस बार भी डायरेक्टर लव रंजन इश्क में होने वाली गतिविधियों के मद्देनजर कई सारे सीक्वेंस लेकर तैयार हैं. फिल्म की स्टार कास्ट में कार्तिक तिवारी और नुशरत भरुचा के साथ दो और कपल जोड़ी दिखाई देगी. सोनाली सहगल और इशिता शर्मा भी अहम रोल में नजर आएंगे.

फिल्म 16 अक्टूबर 2015 को रिलीज होगी.

0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More