मैगी नूडल्स के बाद अब एक और मल्टीनेशनल ब्रांड का प्रोडक्ट लैबोरेट्री टेस्ट में फेल हो गया है. इस बार रेकिट बेंकिजर कंपनी का डेटॉल साबुन लैब टेस्ट में फेल हो गया.
डेटॉल सोप के साथ 10 दवाओं के सैंपल भी लैब में तय मानकों के हिसाब से खरे नहीं पाए गए, जिसके बाद इन्हें बनाने वाली कंपनियों को नोटिस भेजा गया है.
आगरा से इकट्ठे किए गए थे सैंपल
फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने पिछले साल आगरा में सैंपल इकट्ठे करके उन्हें लखनऊ में लैब टेस्ट के लिए भेजा था. टेस्ट की रिपोर्ट FDA, डेटॉल और उन दस दवा कंपनियों को भेजी गई थी, जो तय मानकों पर खरी नहीं उतरीं.
वजन भी निकला कम
आगरा के ड्रग इंस्पेक्टर आरसी यादव ने बताया, 'डेटॉल सोप का जो सैंपल हमने लिया था, उसके रैपर पर वजन 125 ग्राम लिखा था, लेकिन हमारे टेस्ट में सही वजन 117.0470 ग्राम निकला. यह साबुन संतोष कुमार वाल्मीकि नाम के उस शख्स की दुकान से लिया गया था, जो बगैर लाइसेंस के दुकान चला रहा है.