Wednesday, June 3, 2015

दिल्ली में भी मैगी पर बैन, सैंपल फेल होने पर की गई कार्रवाई


केजरीवाल सरकार ने मैगी मामले को बेहद गंभीरता से लिया है. मैगी के कई सैंपल फेल होने के बाद अब दिल्ली में भी इस पर बैन लगा दिया गया है.


फूड सेफ्टी विभाग ने दिल्ली के केंद्रीय भंडारों में मैगी पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही मैगी पर बैन को लेकर दिल्ली मेें भी तस्वीर साफ हो गई है.    

इस मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने बुधवार को मीटिंग बुलाई. सतेंद्र जैन ने 12.30 बजे नेस्ले के अधिकारियों के साथ बैठक की. पहले से ऐसा समझा जा रहा था कि दिल्ली सरकार मैगी पर केस करने की तैयारी में है. दिल्ली में मैगी के 13 में से 10 सैंपल लैब टेस्ट में फेल हो चुके हैं. मैगी मसालों में तय सीमा से ज्यादा लेड और हानिकारक तत्व एमएसजी पाया गया है.


मैगी पर क्यों बरपा हंगामा...

दरअसल, उत्तर प्रदेश में यह पाया गया कि मैगी में कुछ केमिकल अपने तय मानक से कई गुना ज्यादा हैं, जो न सिर्फ सेहत के लिए खतरनाक हैं, बल्कि किसी की  जान भी ले सकते हैं. इसके बाद कई राज्यों में मैगी पर बैन लग गया. कई जगहों पर इसकी जांच चल रही है. राजस्थान के नागौर में सैंपल फेल होने के चलते मैगी के 1200 पैकेट नष्ट कर दिए गए.


विज्ञापन करने वालों पर भी शिकंजा

बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन हों या 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित, मैगी के प्रचार में वे कहते थे कि बस दो मिनट में स्वाद का खजाना आपके सामने हैं. लेकिन जब उस मैगी को लेबोरेटरी टेस्ट में तय मानक पर खरा नहीं माना गया, तो अदालत ने बॉलीवुड के बड़े सितारों पर भी एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए.

मैगी का विवाद बढ़ा, तो अमिताभ बच्चन ने भी सफाई दी और माधुरी दीक्षित ने भी. अमिताभ बच्चन ने कहा कि वे किसी भी प्रोडक्ट का प्रचार करने से पहले उसकी क्वालिटी चेक कराते हैं, जबकि माधुरी दीक्षित का कहना है कि ताजा मामले में उन्होंने मैगी बनाने वाली नेस्ले कंपनी से बात की.





0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More