न्यूयॉर्क।
फेसबुक ने मोबाइल डेवलपर्स के लिए एक नया एनालिटिक्स टूल लांच किया है, जिसकी मदद से वे अपने एप पर यूजर्स के व्यहवार को ट्रैक कर सकेंगे। यह टूल फ्री में उपलब्ध होगा।
एप डेवलपर्स के लिए यह टूल बहुत से काम करेगा। उदाहरण के लिए, यह टूल उन्हें एप के उस पार्ट को खोजने में मदद करेगा जिसको चलाने में यूजर्स को परेशानी आ रही हो। यह टूल डेवलपर्स को यह समझने में भी मदद करेगा कि यूजर्स उसे क्यों छोड़ रहे हैं इसके अलावा इससे यूजर्स लाइफटाइम वैल्यू, रिपीट पर्चेज रेट आदि का भी पता चलेगा। यह टूल एप यूजर्स की जिओग्राफी, एज, जेंडर और लैंग्वेज से संबंधित जानकारी भी दे सकता है। इस एनालिटिक्स टूल की मदद से डेवलपर्स यह जान पाएंग के कि उनके यूजर्स कहां से आ रहे हैं और एड पर क्लिक करने के बाद वे कहां गए।
0 comments:
Post a Comment