
यह जानकारी वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दी. उन्होंने कहा कि यह वाणिज्यिक निर्णय है. जीवन बीमा निगम पांच सालों की अवधि में रेलवे में 1.5 लाख करोड़ रुपये लगाएगा. यह राशि रेलवे के विभिन्न सहयोगियों द्वारा बांड के रूप में जारी की जाएगी. अगले साल से ऐसे बांड जारी होने शुरू हो जाएंगे.
जीवन बीमा निगम औसतन हर साल 30,000 करोड़ रुपये रेलवे में लगाएगा. पांच सालों तक यह निवेश होगा. यह जानकारी निगम के चेयरमैन एस के रॉय ने दी. निगम हर साल रेलवे द्वारा जारी बांडों को खरीदकर यह निवेश करेगा. इस आशय का एक समझौता रेलवे और बीमा निगम में हुआ है.
यह अभी तय नहीं हुआ है कि इसमें बीमा निगम को कितना ब्याज मिलेगा. लेकिन यह आकर्षक ही होगा.
2 comments:
Fantastic beliefs you possess here.. Value the admission you made available.. My personal web searches seem total.. thank you. Great ideas you might have here..
I do trust all the ideas you’ve introduced for your post. They are very convincing and will definitely work. Still, the posts are too quick for newbies. Could you please extend them a bit from subsequent time? Thanks for the post.
Post a Comment