Monday, April 13, 2015

बाकी PM के मुकाबले बेहद कम सैलरी लेते हैं नरेंद्र मोदी




अप्रेजल सीजन में आप अपनी तनख्वाह की फिक्र में डूबे होंगे. लेकिन क्या आपको मालूम है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे प्रधानमंत्रियों के मुकाबले बेहद कम सैलरी लेते हैं.

प्रधानमंत्री कार्यालय का आधिकारिक समय सुबह 9 से शाम 5:30 बजे तक का है. लेकिन खबरों के मुताबिक, मोदी हर रोज 12 से 18 घंटे काम करते हैं और सिर्फ तीन घंटे की नींद लेते हैं.




इसके लिए मोदी की सालाना तनख्वाह 19.2 लाख रुपये है. यानी महीने की सैलरी 1.6 लाख रुपये हुई. इसमें पर्सनल स्टाफ, भव्य घर और दूसरी चीजें शामिल हैं.


जबकि ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की मासिक सैलरी करीब 10 लाख रुपये, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की 7.5 लाख, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल की सैलरी 16.8 लाख और बराक ओबामा की 20 लाख रुपये है.












0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More