टेक्नोलॉजी की मार 'मांझीः द माउंटेन मैन' पर पड़ गई है. 22 साल तक लगातार पत्थर तोड़कर रास्ता बनाने वाले इस शख्स की प्रेरणादायक कहानी को केतन मेहता ने बनाया है और नवाजुद्दीन सिद्दीकी इसमें दशरथ मांझी का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म को 21 अगस्त को रिलीज होना था लेकिन इससे पहले ही इसकी प्रिव्यू कॉपी टोरेंट साइट्स पर लीक हो गई है.
इन दिनों केतन मेहता अपनी 'मांझी' की टीम के साथ पूरे भारत के दौरे पर निकले हुए हैं और जगह-जगह जा रहे हैं ताकि फिल्म को प्रमोट कर सकें. ऐसे में उनके लिए यह खबर एक बहुत बड़ा झटका हो सकती है. हालांकि फिल्म को बिहार में टैक्स फ्री भी कर दिया गया था. लेकिन अब लगता है कि इस तरह फिल्म के टोरेंट पर रिलीज होने से इससे जुड़ी प्रोड्यूसर्स की उम्मीदों को तगड़ा झटका पहुंचेगा.
हालांकि इसी तरह बॉलीवुड की फिल्म 'तेरा क्या होगा जॉनी' भी 2010 में लीक हो गई थी. इस तरह फिल्म की संभावनाओं पर गहरा असर पड़ा था. अक्सर रिलीज के लिए तैयार फिल्में जब समय पर रिलीज नहीं हो पातीं तो उनके साथ इस तरह के हादसे अक्सर हो जाते हैं.
वैसे इसी तरह हॉलीवुड के हीरो ह्यू जैकमैन की 'द वॉल्वरिन' (2009) और सिलवस्टर स्टॉलन की 'द एक्सपेंडबल्स-3' (2014) भी लीक हो गई थीं. लेकिन इनकी कमाई पर इसका कोई खास असर नहीं हुआ था. देखें 'मांझीः द माउंटेन मैन' का क्या होता है.
0 comments:
Post a Comment