Monday, March 30, 2015

PM मोदी ने केजरीवाल से पूछा, अब कैसी है आपकी तबीयत?


मौका था राष्ट्रपति भवन में पद्म पुरस्कार समारोह का और उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुलाकात हो गई. इस छोटी सी मुलाकात में प्रधानमंत्री केजरीवाल से उनकी सेहत के बारे में पूछना नहीं भूले.

जब मोदी ने कसा था केजरीवाल की खांसी पर तंज 


मोदी ने केजरीवाल से पूछा, 'अब आपकी तबीयत कैसी है?' केजरीवाल ने जवाब दिया, 'सर मैं अब ठीक हूं.' इससे पहले भी जब दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी तो मोदी ने केजरीवाल से उनकी खांसी के बारे में पूछा था और उन्हें बंगलुरु के डॉक्टर नागेंद्र से इलाज कराने की सलाह दी थी. केजरीवाल हाल में बंगलुरु के एक नैचुरोपैथी सेंटर से इलाज कराकर आए हैं.

पार्टी में सब ठीक है, बोले केजरीवाल



बाद में केजरीवाल ने पत्रकारों से बातचीत में आम आदमी पार्टी में चल रहे घमासान को लेकर जवाब दिया. केजरीवाल ने कहा, 'हमारी पार्टी में सब ठीक चल रहा है.' उन्होंने बताया कि वो 5 अप्रैल को एक एंटी करप्शन हेल्पलाइन लॉन्च करेंगे.











0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More